मैहर, देशबन्धु. नादन देहात थाना क्षेत्र के करैया देवरी गांव में गुरुवार की सुबह तालाब में डूबे युवक का शव 28 घंटे की मशक्कत के बाद तालाब से निकाला जा सक. नादन देहात थाना प्रभारी केएन बंजारे ने बताया कि करैया देवरी निवासी गणेश पटेल पिता रामचरण पटेल (22) नहाते समय तालाब में डूब गया था.
ग्रामीणों ने बहुत प्रयास किए लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल पाए. पुलिस की सूचना पर एसडीईआरएफ की सात सदस्यीय टीम ने अपने प्रयास किए. जब सफलता नहीं मिली तो शुक्रवार की सुबह जबलपुर से पनडुब्बी की 5 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची.
जिसके बाद एसडीईआरएफ और पनडुब्बी टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास कर दोपहर करीब सवा एक बजे गणेश का शव बाहर निकाला. गौरतलब है कि गणेश के परिवार में बुजुर्ग की मृत्यु हो जाने पर गुरुवार को 10वें दिन शुद्ध था. इसलिए साढ़े 8 बजे सुबह गणेश तालाब में नहाने गया. नहाते समय वह डूब गया था.