सतना, देशबन्धु। मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराज मां शारदा के दरबार में सोमवार को मुुंडन मुहूर्त होने के चलते दो लाख पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने हाजरी लगाई।
अगर देखा जाए तो प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालु चित्रकूट से मैहर या फिर मैहर से चित्रकूट पहुंच रहे हैं। सोमवार को सवा 2 लाख भक्त मुंडन मुहूर्त पर मैहर पहुंचे।
चित्रकूट की तरह मैहर के होटल, लॉज एवं धर्मशाला भी पैक हैं। हर चेक एवं होल्ड प्वाइंट पर पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी प्रयाग जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुविधा जनक स्थानों पर विश्राम करने का आग्रह कर रहे हैं। समझाइश दी जा रही है कि प्रयागराज में हालात नियंत्रित होने पर एक-दो दिन बाद ही वे गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।
2 बड़े होल्ड प्वाइंट पर 9 अफसर
मैहर की जिला मजिस्ट्रेट रानी बाटड ने खेरवासानी और खरमसेड़ा के होल्ड प्वाइंट में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिकारियों की 4 पाली में तैनाती की है। खेरवासानी में आरईएस के एसडीओ आरएल साकेत, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी, सीएमओ ज्योति सिंह, पीओ राजेंद्र बांगरे एवं मनीष मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार खरमसेड़ा में जनपद सीईओ ओपी
अस्थाना, सीएमओ सुषमा मिश्रा, जलसंसाधन के एसडीओ प्रभाकर सिंह एवं सीडीपीओ नागेन्द्र तिवारी को तैनात किया गया है।
पुलिस करा रही है जलपान
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर नेशनल हाइवे-30 में सतना-मैहर की सीमा पर कठहा मोड़ में श्रद्धालुओं के लिए पानी और लंच पैकेट की व्यवस्था की गई है। रामपुरबघेलान के थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को बेला का दायित्व सौंपा गया है। झुकेही-कटनी बॉर्डर में हाइवे पर मैहर जिला प्रशासन ने जलपान की व्यवस्था की है।