सिहोरा/मझौली, देशबन्धु. सामुदायिक परिसर जनपद पंचायत सभागार में विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में विधायक महोदय मझौली अजय विश्नोई जी के मुख्यातिथ्य में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय दंडाधिकारी मझौली रूपेश सिंघई ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश चौरसिया जी,नगर अध्यक्ष श्री राजेंद्र चौरसिया, तहसीलदार, जनपद सीईओ, जिले से जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा जी एवं मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड उपस्थित थे।
टीबी मुक्त पंचायत पुरस्कार वितरण समारोह माननीय जनप्रतिनिधी गण, पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान ब्लॉक की कुल 25 टीबी मुक्त पंचायतों को राज्य स्तर से नामित किया गया है उक्त पंचायतों को विश्व क्षय दिवस 2025 के अवसर पर पुरस्कृत किये जाने हेतु पंचायत वार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं बीएमओ द्वारा जिला प्रशासन के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्राप्त आवश्यक मैडल एवं प्रशस्ति पत्र को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महोदय जी द्वारा प्रदाय किये गये विधयाक ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य की सराहना की तथा आपसी समन्वय से प्राप्त हुई उपलब्धि के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और आगे ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायत टीवी मुक्त हो।
इसके लिए सभी को अधिक ईमानदारी से काम करने को कहा, गुरुजी ने इस अवसर पर सभी के किए गए प्रयासों की सराहना की तथा संबंधित पंचायत को शुभकामनाएं दीं और अगले वर्ष सम्पूर्ण ब्लॉक को जल्द टीबी मुक्त करने के लिए सभी से एकजुट होकर इसी तरह आपसी समन्वय से कार्य करने की आशा व्यक्त की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सुपरवाइजर नेहा चौधरी, मनोज यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित रहे