नई दिल्ली. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी हमला की साजिश को नाकाम करते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संभावित आतंकी हमलों को टाल दिया है. गुजरात एटीएस की अगुवाई में चलाए गए एक इंटर-स्टेट ऑपरेशन में अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ़्तारी दिल्ली, नोएडा और गुजरात से की गई है.
साजिश का खुलासा:
जांच में सामने आया है कि ये आतंकी पाकिस्तानी सेना और ISI के इशारे पर काम कर रहे थे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विरोध में देश में अशांति फैलाने और सिलसिलेवार हमलों की साजिश रच रहे थे. उनका मकसद भारत में विशेष समुदाय के युवाओं को भड़काना और उन्हें जिहादी विचारधारा से जोड़ना था.
कैसे करते थे ब्रेनवॉश?
आतंकियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को रेडिकलाइज करना शुरू किया था.
वे ओसामा बिन लादेन और मौलाना असीम उमर जैसे कट्टर आतंकियों के जिहादी वीडियो दिखाकर युवाओं का ब्रेनवॉश करते थे.
दो पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स से लगातार गोपनीय जानकारियां लीक की जा रही थीं और वहीं से ISI के निर्देश भी मिल रहे थे.
गिरफ्तार आतंकी और उनकी पहचान:
मोहम्मद फैज – सरगना, दिल्ली से गिरफ्तार.
पेशा: फास्ट फूड चेन का मैनेजर
भूमिका: मॉड्यूल को संगठित किया, बाकी को जोड़ा.
जीशान अली – नोएडा से गिरफ्तार.
पेशा: मोबाइल शॉप पर कर्मचारी
& 4. दो अन्य संदिग्ध – गुजरात से गिरफ्तार.
पेशा: सिलाई का काम करने वाले
एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई:
गुजरात ATS, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, और यूपी ATS मिलकर इस नेटवर्क की गहराई तक जांच कर रही हैं.
एजेंसियों को शक है कि यह मॉड्यूल अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन AQIS से पूरी तरह सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाया गया एक काउंटर-टेरर ऑपरेशन था, जिसका उद्देश्य सीमापार आतंकी नेटवर्क और उनके डिजिटल फैलाव को खत्म करना था. इसी ऑपरेशन से बौखलाए पाकिस्तानी हैंडलर ‘ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस’ की तर्ज पर भारत में हमले करवाना चाहते थे.
ग्वालियर: छात्राओं को मिली एक साल पुरानी यूनिफॉर्म, साइज छोटा होने पर पहनने से किया इनकार
सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी:
इस मामले ने देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी एजेंडा फैलाने की कोशिशें तेज़ हो रही हैं. अलर्ट के तहत दिल्ली, यूपी और गुजरात में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.