बालाघाट, देशबन्धु. भोपाल शहर के तलैया थाना क्षेत्र में लोगों को सरेराह तलवार दिखाकर डराने और गाली-गलौज करने वाले आरोपी शोएब कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह तलवार लहराते हुए नजर आया था। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और क्षेत्र में उसका जुलूस भी निकाला।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय शोएब कुरैशी पिता सलीम कुरैशी, निवासी पंचायती मस्जिद के पास, तलैया के रूप में हुई है। शोएब पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह तलवार लहराकर क्षेत्र के लोगों को धमका रहा था और समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें भी कर रहा था।
अपहृत नाबालिग मुक्त, दो आरोपी गिरफ़्तार, एक फरार
पुलिस ने आरोपी को तलैया थाना क्षेत्र से ही पकड़ लिया, जहां वह छिपा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवारा इलाके में उसी स्थान पर ले जाया गया जहां वह तलवार लहराकर दहशत फैला रहा था।
पुलिस ने वहां उसका जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी बार-बार कहता दिखा, अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने, हथियार लहराने और आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग को लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।