मंडला, देशबन्धु. वन भूमि कक्ष क्रमांक आरएफ 84 बीट कोहका, वृत बीजेगांव, परियोजना परिक्षेत्र नैनपुर क्षेत्र में विगत दिवस एक वन्यप्राणी भालू का शव सड़ीगली अवस्था में प्राप्त हुआ.
जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुये घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के छानबीन की कार्यवाही की गई. वन्यप्राणी भालू का शव छोटे से नाले में सड़ी गली अवस्था में गड़ा हुआ पाया गया. वन्यजीव प्राणी भालू के शरीर के नाखून गायब पाये गये.
शिकार किये जाने की आशंका पर डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों की शिनाख्त की गई. पकड़े गये आरोपियों चंद्रशेखर वल्द घंसराम मलगाम उम्र 40 वर्ष, शिवकुमार वल्द मन्नूलाल उइके, सकरुलाल वल्द रामप्रसाद मर्सकोले एवं रामकुमार वल्द दादूराम यादव समस्त निवासी ग्राम कोहका पो. चीचगांव तहसील नैनपुर जिला मण्डला को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय नैनपुर के समक्ष प्रस्तुत किये जाने की कार्यवाही की गई.
माननीय न्यायालय नैनपुर की अनुमति के उपरान्त निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शव विच्छेदन कर शवदाह/ भष्मीकरण की कार्यवाही की जाएगी. समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जा रही है.