मंडला. एमपी के भानपुर ग्राम पंचायत के केवलारी टोला में एक अनोखी घटना ने गांववासियों को चकित कर दिया. यहां रहने वाले गुरुदयाल उइके के घर के चूल्हे से दुर्गा और काली मां की प्रतिमाएं प्रकट होने का दावा किया गया. घटना की खबर फैलते ही भक्तों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी है.
गुरुदयाल के बड़े बेटे अर्जुन (16 वर्ष) ने बताया कि उन्होंने नवरात्रि से पहले रामनगर में नर्मदा स्नान किया था और सपने में भगवान के आने का संकेत महसूस किया. सुबह जब अर्जुन खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने गया, तो उसे चूल्हे में दुर्गा की प्रतिमा और बाहर काली मां की प्रतिमा दिखाई दी. प्रतिमाओं के साथ चुनरी, सिंदूर और नारियल भी रखे हुए थे.
प्रतिमाएं पत्थर की हैं, जिनमें आंखें और मुंह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. परिवार ने तुरंत पूजन-अर्चन शुरू कर दी. अर्जुन के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के दौरान भी उसके सिर पर अपने आप जवारे उग आए थे.
घटना की खबर फैलने के बाद आसपास के गांवों से लोग दर्शन के लिए आने लगे हैं. गुरुदयाल का परिवार इस स्थान को पूजा स्थल मानकर पूजा-अर्चन कर रहा है और नवरात्रि के बाद इसे स्थायी पूजा स्थल बनाया जाएगा.