मंडला. नवरात्र के पावन अवसर पर मंडला जिले के निवास स्थित गायत्री मंदिर के पास बने माता महाकाली पंडाल में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की लगभग 10 से 15 छात्राएं, जो सुबह स्कूल जा रही थीं, उन्हें आरती के दौरान माता का भाव आ गया.
घटना उस समय हुई जब छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में ही मंदिर के पास से गुजर रही थीं. जैसे ही पंडाल में सुबह की आरती शुरू हुई, माता के जयकारों और भक्ति माहौल में छात्राएं भाव-विभोर हो उठीं और पंडाल में ही भाव खेलने लगीं. यह पूरा दृश्य किसी श्रद्धालु ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
समिति अध्यक्ष प्रिंस उर्फ राजा ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे की आरती के दौरान हुई. उनका कहना है कि माता की प्रतिमा की स्थापना के बाद से ही पंडाल में विशेष आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है.
इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को भावुक किया है, बल्कि इसे माता की कृपा और आस्था की अनुभूति का प्रतीक मानकर श्रद्धालु भी इसे एक अलौकिक अनुभव बता रहे हैं. पंडाल में अब और अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.