मंडला, देशबन्धु. प्रदेश में खनन माफिया किस तरह आतंक का पर्याय बनता जा रहा है इसकी बानगी मंडला जिले में देखने मिली. कभी खनन माफिया द्वारा गोली चलाने कभी प्रशासन और पुलिस टीम पर पथराव व हमले करने की घटनाएं जब तब सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मंडला जिले में माफिया के गुर्गे और ग्रामीणों द्वारा एसडीएम (प्रशिक्षु आईएएस) का घेराव का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा हैं कि अधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद ही ग्रामीणों ने उन्हें गांव से बाहर जाने दिया. प्रत्यक्ष दर्शियों एवं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडला जिले के घुघरी में एसडीएम (प्रशिक्षु आईएएस) शनिवार को मुरूम के अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे. मौके पर मौजूद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया था.
चालक को पकड़ने ट्रैक्टर चालक के घर पहुंचे लेकिन तभी गांव के लोगों ने एकत्रित होकर उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. एसडीएम को घेरने की जानकारी लगते ही घुघरी थाना पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों के सामने माफी मांगी, उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया. ट्रैक्टर चालक के परिवार की महिलाओं ने थाना में शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.