जबलपुर,देशबन्धु.मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के द्वारा संचालित संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र जिला चिकित्सालय विक्टोरिया से जिला नोडल TB and HIV अधिकारी डॉ संतोष सिंह ठाकुर जी और दिशा टीम के मार्गदर्शन और सहयोग से गढ़ा फाटक जगदीश मंदिर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय विक्टोरिया से डॉ प्रतीक मिश्रा जी ( नेत्र चिकित्सक),डॉ सुलभ अग्रवाल ( दांत चिकित्सक),विभा उपाध्याय ( Counsler),संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र से शारदा मेहरा (SSM),सार्थक मिश्रा (orw),प्रवीन (orw),अंजू पटेल (NO),वीरेन्द्र लोधी (NO),मधु लोधी (आभा ID),अजय यादव (आभा ID),वीरेन्द्र चंदेल ( नेत्र तकनीशियन),hitesh जी( आयुष्मान )उपस्थित रहे।

1. स्वास्थ्य शिविर 310 लोगों की उपस्थिति रहीं जिसमें निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई। HIV/ VDRL/ हेपटाइटिस सी, हेपटाइटिस सी/ Sugar/ HB / आभा ID/ आयुष्मान कार्ड/जनरल परामर्श/जनरल दवाइयां आदि सुविधाएँ उपलब्ध करायी गयी।
2. मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज सेवक bablu shard Namdev जी के द्वारा किया जिसमें पूर्व विधायक विनय सक्सेना जी, हर्षित यादव (पार्षद),भरत प्रताप singh(मानव अधिकार संगठन ) अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विकास पांडे, अमित डूबे,राकेश पांडा, अरविंद विश्वकर्मा पप्पू पवैया ,अखिलेश नामदेव, सुनील मराठी, सुरेन्द्र ठाकुर, डी के महाराज, जूगन्न अग्रवाल जी सहयोग रहा।
संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र जिला चिकित्सालय विक्टोरिया