शिलॉन्ग/गाजीपुर/इंदौर. मेघालय की हसीन वादियों में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठ गया है. मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह हत्या के बाद फरार होकर छिपी हुई थी.
मेघालय पुलिस की डीजीपी आई. नोंगरंग ने इस मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पुलिस को बधाई देते हुए लिखा –
“राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला (पत्नी) ने आत्मसमर्पण किया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. वेल डन मेघालय पुलिस.”
क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी ने हाल ही में शादी की थी और हनीमून पर मेघालय गए थे. 7 दिन पहले राजा की लाश जंगल इलाके में संदिग्ध हालात में मिली थी, जिसके बाद से हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस को शुरू से ही सोनम पर शक था, लेकिन वह घटना के बाद गायब हो गई थी.
जाम के लिये कुख्यात हुये शहर के चौक और तिराहे
साजिश का खुलासा
जांच में सामने आया कि सोनम ने राजा की हत्या की पूर्व-नियोजित साजिश रची थी. वह अपने तीन साथियों को इंदौर से मेघालय लेकर गई थी. सभी ने मिलकर राजा की हत्या की और फिर सोनम अलग-अलग रास्तों से फरार हो गई.
हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जाकर छिप गई थी. लेकिन पुलिस की डिजिटल ट्रैकिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे गाजीपुर से धर दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
अब तक की कार्रवाई:
सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से गिरफ्तार कर मेघालय लाया जा रहा है.
इंदौर से तीन अन्य साजिशकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
एक अन्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल डेटा की जांच हो रही है.
हत्या की वजह क्या?
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद, अवैध संबंध या बीमा धनराशि जैसे कारणों की आशंका जताई जा रही है. पुलिस अब सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे का असली मकसद स्पष्ट किया जा सके.
यह मामला प्यार, विश्वासघात और खौफनाक साजिश की एक चौंकाने वाली कहानी बन गया है. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र सात दिनों में इस हत्याकांड की परतें खोल दी हैं, लेकिन अभी भी कुछ अहम सवालों के जवाब जांच के बाद सामने आएंगे.