भोपाल. सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, निर्माण कार्य एजेंसियों, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, आर्किटेक्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर नाथू बरखेड़ा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कार्य के प्रगति की समीक्षा की। मंत्री श्री सारंग ने 2 फेज में हो रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य की डिजाइनिंग और ले-आउट पर खामियां पाई जाने पर नाराजगी जताई और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने चिन्हित मल्टीलेवल पार्किंग के स्थान पर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक बनाने व ओपन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हर हफ्ते निर्माण कार्य प्रगति की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में खेल संचालक राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एस. यादव, कांट्रेक्टर, कंसल्टेंट, आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
डिजाइनिंग और ले-आउट में सुधार के बाद करें निर्माण कार्य
मंत्री श्री सारंग ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फेज 1 व फेज 2 में चल रहे निर्माण कार्य की डिजाइन और ले-आउट में पाई गई कमियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शीघ्र ही सभी आवश्यक सुधार के बाद तय समय सीमा पर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बिना ट्रेनर बनाई बॉडी, एमएमए भी सीखी, कुछ इस तरह कुणाल शर्मा ने ‘मकाम’ के लिए की तैयारी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मूलभूत सुविधाओं को करें सुनिश्चित
मंत्री श्री सारंग ने जल आपूर्ति व भंडारण की क्षमता, सीवेज, फायर सेफ्टी, सर्वर रुम, कैफेटेरिया, मीटिंग हॉल एवं साइनेज की व्यवस्था का प्रॉपर प्लॉन तैयार कर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जा सकें इसके लिए विस्तृत प्लान भी तैयार किया जा रहा है।
2 फेज में हो रहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य
फेज-1 में एथलेटिक्स स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, एथलेटिक्स प्रैक्टिस फील्ड एवं हॉकी प्रैक्टिस फील्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। फेज-2 में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम, एक्वाटिक्स सेंटर, फुटबाल हाई परफार्मेंस सेंटर, स्टॉफ एवं स्टुडेंट्स रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स व थ्री-डे प्रैक्टिस एंड इक्वेस्ट्रियन ट्रैक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।