चिचोली. रविवार को घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने ग्राम पंचायत कुंडी में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, जनपद सदस्य सरस्वती देवराज धुर्वे, पूर्व सरपंच नवील वर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधायक श्रीमती उईके ने कहा कि विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक भवन से रमेश के घर तक 190 मीटर की 6 लाख की राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य खनिज मद से, ग्राम वाका कोठारी में लागत 5 लाख की राशि से डैम निर्माण कार्य, ईश्वर के खेत के पास मगरडोह कुंडी में 10 लाख लागत से पुलिया निर्माण कार्य, घनश्याम पटेल के घर के पास 2.50 लाख की लागत से छत चौपाल निर्माण तथा ग्राम बांकाखोदरी में शंकर मंदिर से गन्नालाल के घर तक 200 मीटर की 6.15 लाख लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा।
विधायक उईके ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर सरपंच श्री वीरेन्द्र सिंह (बबलू) उईके ने विधायक और अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नर्मदा प्रसाद जोश, सरजूलाल उईके,सुधाकर कोसे,गणेश पाटनकर,उपसरपंच नत्थुलाल इवने,हरिओम यादव,राजू मरकाम,सालकराम चौरे , एवं पंचगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।