चिचोली शाहपुर. केंद्र सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों को राहत देते हुए कई जन-उपयोगी एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती किए जाने का सकारात्मक असर बाजार में दिखने लगा है। सोमवार को भौंरा नगर में विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और सरकार की इस पहल को उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत बताया।
विधायक उईके ने कहा कि भारत सरकार समय-समय पर आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए टैक्स ढांचे में बदलाव कर रही है। हाल ही में किए गए संशोधनों से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
व्यापारियों ने भी जीएसटी स्लैब में की गई कटौती का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया। उनका कहना था कि आवश्यक वस्तुओं पर कर घटने से उपभोक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में खरीदारी बढ़ी है और आगामी त्योहारी सीजन में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
मुलाकात के दौरान विधायक उईके ने व्यापारियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल अभियान को बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और उपयोग से स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और छोटे व्यापारियों की आमदनी भी बढ़ेगी।
व्यापारियों ने भी भरोसा जताया कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उपभोक्ताओं को राहत मिलने के साथ-साथ स्थानीय बाजारों की रौनक में इजाफा होगा। विधायक उईके ने सभी से अपील की कि उपभोक्ताओं को सरकार की इस पहल की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।