वाशिंगटन, नई दिल्ली, देशबन्धु, एजेंसियां. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर ना केवल भारत-अमेरिका बल्कि सारी दुनिया की नजर थी. इस मुलाकात ने जहां भारत-अमेरिका के बीच 5 साल में दोगुना व्यापार बढ़ाने पर सहमति बनी वहीं रक्षा, आतंकवाद, ऊर्जा और टैरिफ सहित कई अहम् मुद्दों पर बातचीत हुई. करार किए गए.
इनमें खास रहा भारत को फाईटर जेट एफ-35 देने, भारत में परमाणु ऊर्जा हेतु कई रियेक्टर लगाने और नए भारतीय वाणिज्यिक दूतावास खोले जाने पर सहमति बनी. टैरिफ के मुद्दे पर जहां ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि- भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है. वहीं इसका सीधा जवाब न देकर मोदी ने ट्रंप से कहा कि- भारत हर मामले में स्वविवेक से निर्णय लेता है और ट्रंप के लिए अमेरिका के हित सर्वोपरि हैं तो मोदी के लिए भारत का हित सर्वोपरि है.
भारत किसी दबाव में कोई निर्णय नहीं लेता. अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर भी ठोस बातचीत हुई और मोदी ने कहा कि-भारत उन्हें वापस लेगा. मोदी ने कहा-किसी भी देश में नागरिकों को अवैध रूप से रहने का कोई अधिकार नहीं है. हम साथ मिलकर मानव तस्करी पर भी कड़ा रुख अपनाएंगे.