मनी प्लांट, जिसे कई लोग ‘पैसें की पौधा’ भी कहते हैं, का महत्व केवल इसके सुंदरता में नहीं, बल्कि इसकी सकारात्मक ऊर्जा और वित्तीय समृद्धि में भी है. भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है. आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाने की सही दिशा और स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं. वास्तु के इन नियमों को अपनाकर आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को अत्यधिक महत्व दिया गया है. हमें कोई भी काम करते समय सही दिशा और स्थान का ध्यान जरूर रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में जीवन को सही और सफल बनाने के लिए कई सारी बातें और नियमों के बारे में बताया गया है. इसमें हर कार्य के लिए कोई विशेष दिशा बताई गई है.
मिलिए भोपाल के एक स्व निर्मित उद्यमी रितेश से ।26 मई को जन्में रितेश का पूरा नाम रितेश अजमेरा है।
ऐसे में आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाने की सही दिशा और स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं. वास्तु के इन नियमों को अपनाकर आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको कभी भी आर्थिक तंगी जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं इस पौधे से जुड़े वास्तु नियम, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है और सुख समृद्धि का वास होता है. वास्तु के अनुसार, अगर आप घर में गलत दिशा में मनी प्लांट लगाते हैं तो इससे घर में पैसों की कंगाली आ सकती है.
कभी भी मनी प्लांट को सीधा जमीन पर नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे को हमेशा किसी गमले या बोतल में ही लगाना चाहिए.मनी प्लांट के पौधे में लताएं होती हैं, जो किसी भी दिशा में अपने आप उगने लगती हैं. जब भी मनी प्लांट लगाएं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इसकी बेल हमेशा ऊपर की ओर ही जानी चाहिए. आप इसके लिए कोई लकड़ा आदि का सहारा भी दे सकते हैं, जिसके सहारे लताएं ऊपर की ओर जाएं. अगर मनी प्लांट नीचे की ओर रहता है तो यह अशुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी से संबंधित है. इसलिए इसे शुक्रवार के दिन लगाना सबसे शुभ माना जाता है.इस बाद का खास ध्यान रखना चाहिए कि यदि घर में लगे मनी प्लांट की पत्तियां सूख गई हैं, तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए. मान्यता है कि सूखी हुई पत्तियां आपकी तरक्की में बाधा बन सकती हैं.