नई दिल्ली. उत्तर भारत में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के लगभग आधे हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के तेजी से आगे बढ़ने के कारण देश के कई हिस्सों में 19 से 23 जून तक तेज बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है.
दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में:
मध्यम से भारी बारिश
गरज और बिजली के साथ बारिश
40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं
का असर देखने को मिल सकता है.
आज सुबह दिल्ली में 28°C न्यूनतम तापमान और 82% आर्द्रता दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 36°C रहने का अनुमान है.
पूर्व भारत में रेड अलर्ट
पूर्वी राज्यों ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां 21 जून तक:
मध्यम से भारी वर्षा
बिजली गिरने की आशंका
40-50 किमी/घंटे की तेज हवाएं
का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 19 से 21 जून तक इन राज्यों में बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी और दक्षिणी भारत में भी अलर्ट
गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और दक्षिणी राज्यों में 20 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं 22-23 जून को बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है. इस दौरान:
समुद्री इलाकों में 45-65 किमी/घंटे की तेज हवाएं
समुद्र की स्थिति अत्यंत खराब
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
पूर्वोत्तर राज्यों में भी खतरे की घंटी
असम और मेघालय में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज बारिश के साथ भूस्खलन और बाढ़ की आशंका जताई गई है.