मुरैना. पुलिस ने बामौर से पांच सदस्यों के एक ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक बुजुर्ग महिला के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. ये आभूषण दो दिन पहले आरोपियों ने ठगी कर छीने थे.
घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई थी. रतन कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मी अग्रवाल मंदिर से दर्शन के बाद घर लौट रही थीं, तभी ठगों ने धौलपुर का पता पूछने के बहाने उन्हें बातों में उलझाया. इस दौरान उनके गहने उतरवा लिए और रुमाल में कंकर-पत्थर रखकर उन्हें पकड़ा दिया. आरोपी इसके बाद फरार हो गए.
बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर बामौर से दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में सीता (22), दीपा (28), कार्तिक (38) और दो नाबालिग शामिल हैं.
पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि उनकी महिला साथी सड़क किनारे राह चलती महिलाओं को बातों में फंसाती थीं. नाबालिग साथी मौके पर पहुंचकर गहने उतरवाते और तुरंत उन्हें छिपा देते थे. उन्होंने मुरार इलाके में भी इसी तरह की ठगी करने की बात स्वीकार की है.
जनकगंज सर्किल की सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि गिरोह ने जनकगंज, कोतवाली और मुरार क्षेत्रों में भी कई वारदातें की हैं. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.