जबलपुर,देशबन्धु. हरी सब्जियां फल और सूखे मेवे खाने से शारीरिक बलिष्ठता बढ़ती है। गर्भवती महिलाओं को दो जीवन का लालन-पालन करना पड़ता है। शरीर को पोषक तत्वों से वर्तमान समय के प्रदूषित माहौल से लडने की शक्ति मिलती है इसलिए मां और बच्चों को फास्ट फूड,जंक फ़ूड से दूरी बनाकर पोषक आहार लेना चाहिए उक्त उद्गार प्रतिभा भापकर पार्षद चेरीताल वार्ड ने चेरीताल आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार पखवाड़े के अंतर्गत महिला सभा में कहे।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही महिलाओं के साथ बैठकर चर्चा की साथ ही , पोषण से संबंधित गर्भवती धात्री माता को जानकारी दी गई और बच्चों की वजन ऊंचाई ली ।
पोषण आहार लेने, बाहर के बाजारी खाने के सामान की जगह घर में खाने में पोषक तत्व से बने खाद्य पदार्थ लेने के लिए आग्रह किया
आंगनवाड़ी केन्द्र में महिलाओं से संपर्क में पार्षद प्रतिभा भापकर, आशीष चौधरी,अशोक चौधरी, गैबी दादा, पूजा लक्ष्मी, सरिता अहिरवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोमवती पटेल, सरिता अहिरवार,
बड़ी संख्या में बस्ती निवासी मातृशक्ति उपस्थित रहीं।