चिचोली. नगर मुख्यालय पर बाजार चौक चिचोली के भगतसिंह वार्ड नंबर 02 बीजासनी मोहल्ले में शारदीय नवरात्र का पर्व 36 वें वर्ष में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार की शाम बीजासनी देवी मंदिर परिसर में लगे सुसज्जित पंडाल में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां भवानी की प्रतिमा विराजित की गई,इस दौरान मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना कर अंखड ज्योत भी प्रज्वलित की गई।
बीजासनी मंदिर परिसर में बीजासनी दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में सन् 1990 से शारदीय नवरात्र पर्व पर देवीजी की प्रतिमा विराजित कर उत्सव मनाने की परम्परा प्रारंभ की गई थी जों सभी के सहयोग से साल-दर-साल अविरल जारी है।