सौसर (पांढुर्ना),देशबन्धु. सिल्लेवानी घाटी बंजारी माता मंदिर के पास नागपुर-छिंदवाड़ा रोड पर चलते ट्रक के कंटेनर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। ट्रक में रखे पार्सल में लगी आग तेज़ी से फैल रही थी, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका थी। सौसर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया, जिससे एक गंभीर दुर्घटना टल गई।
सूचना मिलते ही सौसर पुलिस के रूपलाल उइके अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ट्रक को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का निर्णय लिया, जिससे सड़क पर किसी अन्य वाहन को नुकसान न पहुंचे।
इसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और जेसीबी मशीन की सहायता से कंटेनर का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए पानी का छिड़काव किया और समय रहते ही आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में सौसर पुलिस की सूझबूझ और तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना टल गई अगर समय रहते यह कदम नहीं उठाए जाते, तो ट्रक में रखे सामान के साथ-साथ अन्य वाहन और यात्रियों को भी नुकसान हो सकता था।
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने पुलिस व फायर ब्रिगेड की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है।