जबलपुर,देशबन्धु. संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री आशीष दुबे ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी से भेंट कर जबलपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों और फ्लाईओवरों के निर्माण की सौगात देने के लिये आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। भेंट में सांसद श्री दुबे ने श्री गड़करी से जबलपुर संसदीय क्षेत्र की सड़कों और फ्लाईओवर की स्थिति के बारे में चर्चा भी की और शीघ्र ही मदनमहल से दमोहनाका तक प्रारंभ होने जा रहे फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिये श्री गडकरी को जबलपुर आने का आमंत्रण भी दिया।
सांसद श्री दुबे ने श्री गडकरी से अन्य प्रस्तावित फ्लाईओवरों और सड़क मार्गों की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा करते हुये संबंधित कार्य में गति लाने के लिये श्री गडकरी से मॉनिटरिंग करने के लिये व्यक्तिगत अनुरोध भी किया।
गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी के निर्देश पर एनएचएआई ने जबलपुर से भोपाल के बीच नए हाई स्पीड फोरलेन मार्ग की डीपीआर बनाने हेतु आदेश जारी किये हैं, जिसके लिये भी सांसद श्री दुबे ने श्री गडकरी के प्रति आभार प्रकट किया है। सांसद श्री दुबे ने जबलपुर की रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के संबंध में और जबलपुर को जोड़ते हुये प्रस्तावित हाई स्पीड कॉरिडोर के संबंध में भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी से चर्चा की।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने सांसद श्री दुबे से कहा कि जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने, बेहतर द्रुत गति के मार्ग तैयार करने के साथ-साथ राजमार्ग और महामार्गों पर यात्रियों के लिये विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने केंद्र सरकार अत्यंत गंभीर है और इस दिशा में अनेक निर्णय लेते हुए कार्य चल रहा है। श्री गडकरी ने सांसद श्री आशीष दुबे को आश्वस्त किया कि जबलपुर सड़कों के विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, अच्छी सुविधाओं से किसी भी कीमत पर वंचित नहीं रहेगा।
सांसद श्री दुबे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और श्री नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में जबलपुर को अत्यंत बेहतर मार्गों एवं अनेक नये फ्लाईओवरों की सौगात मिली है जिसके लिये वे समूचे संसदीय क्षेत्र की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभारी हैं। सांसद श्री दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में जबलपुर के विभिन्न सड़क मार्गों का उन्नयन किया जा रहा है, नये मार्गों का निर्माण हो रहा है, यह प्रदर्शित करता है कि मोदी जी के नेतृत्व और गडकरी जी के मार्गदर्शन में जनता को सुगम आवागमन के साथ बेहतर यातायात के लिये केंद्र सरकार द्वारा मजबूत उठाये जा रहे हैं जिससे जबलपुर के समग्र विकास को गति मिलेगी और पर्यटन क्षेत्र का भी विकास होगा।
सांसद श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों और द्रुत गति महामार्गों को नया रूप देने, नए राजमार्गों और महमार्गों के निर्माण के लिये केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है जिससे मध्यप्रदेश के सड़क मार्गों की तस्वीर बदल जायेगी और युवाओं सहित हर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होने के साथ मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं आकार लेंगी।
सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के दूरदर्शी निर्णय मध्यप्रदेश के विकास को नई उंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं,और जबलपुर को सड़क निर्माण योजनाओं एवं परियोजनाओं के माध्यम से लगातार नई सौगातें मिल रही हैं जिसके लिये जबलपुर संसदीय क्षेत्र माननीय मोदी जी, गडकरी जी और डॉ. मोहन यादव के प्रति आभारी है।