जबलपुर, देशबन्धु. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की मप्र बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी. इस बार अधिकांश शालाओं में विद्यार्थियों का जहां पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हो पाया हैं वहीं कुछ शालाओं में अब भी युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं.
इस बीच खबर हैं कि इस बार परीक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. विद्यार्थियों को पूरक उत्तर उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी और उन्हें पूरी परीक्षा केवल 32 पृष्ठों की मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही हल करनी होगी. पहले 20 पृष्ठों की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी.
मिलेगी बारकोड वाली उत्तरपुस्तिका- उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर बारकोड लगाया जाएगा, जिससे छेड़छाड़ और हेरफेर की संभावना समाप्त होगी. विद्यार्थियों को अतिरिक्त पृष्ठ की सुविधा नहीं दी जाएगी, जिससे उत्तर लिखने में अधिक सुव्यवस्थित योजना की आवश्यकता होगी.
उत्तर पुस्तिका की स्थिति पर सख्ती- सिलाई खुली या टूटी हुई उत्तर पुस्तिका को नकल प्रकरण माना जाएगा. ऐसी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं होगा. परीक्षा केंद्रों पर ध्यान रखा जाएगा कि केवल सही और सिलाईबद्ध उत्तरपुस्तिकाएं ही वितरित की जाएं. इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 16.61 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा संचालन में 45,000 अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल रहेंगे. प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका के वितरण में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. प्रश्नपत्रों के बंडल पुलिस थानों से कड़ी निगरानी में निकाले जाएंगे. उत्तरपुस्तिकाओं का क्रमांक वार वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. हर परीक्षा केंद्र पर नियमों के सख्त पालन का आदेश दिए गए है.