जबलपुर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) से विद्यार्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की थी. इस संबंध में देश बन्धु लगातार परीक्षा तिथी को लेकर समाचार प्रकाशित किए जा रहे थे जिसके चलते आयोग ने संज्ञान ले लिया है. ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से विद्यार्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की थी.
जिस पर आयोग ने संज्ञान ले लिया है. हाईकोर्ट के कुछ मामलों में आदेश हुए हैं. इसके बाद पीएससी ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. वहीं, उम्मीदवार भी तारीख बढ़ाने के साथ ही परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, हालांकि अभी परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ाई गई है.
15 दिन आगे बढ़ी आवेदन की तिथि
आयोग ने सूचना जारी की है कि- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग हेतु विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन क्रमांक 17/2024 से 44/2024 आयोग की वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2024 को जारी किए गए हैं.
उक्त विज्ञापन अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 रखी गई थी. उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न याचिकाओं के संबंध में दिए गए अंतरिम आदेशों के अनुपालन में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समस्त अभ्यर्थियों के लिए इस तरह बदली जाती है.
अब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.00 बजे तक एवं ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 दोपहर 12.00 बजे तक निर्धारित की हैं.
आयोग ने यह भी कहा कि अंतरिम आदेश देते हुए याचिकाकर्ताओं को आवेदन करने की अनुमति दी गई है वे उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश की प्रति के साथ याचिका के मूल विषयवस्तु का उल्लेख करते हुए आयोग को अभ्यावेदन प्रस्तुत करेंगे. जिसमें उनके मोबाइल नंबर तथा ईमेल का अनिवार्य रूप से उल्लेख करना होगा. याचिकाकर्ताओं से अभ्यावेदन प्राप्त होने पर ऑनलाइन आवेदन की लिंक याचिकाकर्ताओं के ईमेल पर प्रेषित की जाएगी.
1800 से ज्यादा पदों के लिए होनी है परीक्षा
लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 के इंटरव्यू इसी साल होने वाले हैं. 1800 से ज्यादा पदों के लिए यह परीक्षा दो चरणों में होनी है. इसके अलावा, स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस सहित अन्य परीक्षाएं भी इसी साल होंगी. इन सभी के इंटरव्यू भी इसी वर्ष के अंत तक होने वाले हैं.