जबलपुर. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की 21 से 26 अक्टूबर को हुई राज्य सेवा परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता हैं. पीएससी 2024 में पदों की संख्या मात्र 110 होने की वजह से इसमें मात्र तीन हजार से भी कम उम्मीदवार हैं. ऐसे में इसमें लंबा समय तो लगा लेकिन अब राहत की बात है कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है.
एमपीपीएससी के 2024 के साथ 2025 परिणामों का भी अभ्यर्थियों को इंतजार हैं. इसमें एक राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा हैं और दूसरी है राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का हैं. बताया जा रहा हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो गया है और छंटनी का काम चल रहा है. इसी से कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम जल्द ही जारी होने जा रहा है. वहीं आयोग द्वारा साक्षात्कार के कैलेंडर के अनुसार इसके साक्षात्कार अगस्त 2025 में होंगे.
इसके पहले जुलाई में राज्य सेवा परीक्षा 2023 के साक्षात्कार होंगे. उधर मात्र 158 पद के लिए हो रही राज्य सेवा प्री 2025 में इस बार आयोग रिकॉर्ड तेजी से चल रहा है. पहले प्री 16 फरवरी को हुई, फिर 17 को ही प्रोवीजन आंसर की जारी कर 21 से 25 फरवरी तक आपत्ति बुला ली. इन आपत्तियों के निराकरण के बाद आयोग ने हाल ही में फाइनल आंसर की भी जारी कर दी. अब आयोग किसी भी समय इसका रिजल्ट जारी कर सकता है.
उम्मीद तो की जा रही है कि यह इसी सप्ताह जारी होगा. उधर आयोग ने इसके लिए मेन्स का शेड्यूल 9 से 14 जून घोषित किया हुआ है. ऐसे में आयोग की कोशिश है कि रिजल्ट जारी कर रिजल्ट और मेन्स के बीच उम्मीदवारों को कम से कम 90 दिन का समय दिया जाए. उधर पद बढऩे को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. हालांकि इस बार पेपर का स्तर बेहतर होने से कटऑफ कम होने की बात कही जा रही है. इस बार परीक्षा के लिए 1.18 लाख आवेदन आए थे और 98 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे.