सतना, देशबन्धु। सतना में रविवार को एमपीपीएससी 2025 प्री एग्जाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया। शहर के 6 परीक्षा केंद्रों में कुल 2714 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा की निगरानी के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण पांडेय को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया, जो पहले से ही सतना पहुंच चुके थे।
दो पालियों में परीक्षा
इस संबंध में बताया गया है कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है, पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक। सभी परीक्षा केंद्रों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी।
सुबह से लगी रही लाइन
अभ्यर्थियों की सुबह 9 बजे से ही केंद्रों पर लाइन देखी गई। बताया गया है कि सतना में कुल 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमे शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल घूरडांग, व्यंकट स्कूल क्रमांक 1 और 2, महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल, शासकीय गर्ल्स कॉलेज और राजीव गांधी कम्प्यूटर कॉलेज शामिल थे।
प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने पड़े
सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने पड़े।
महिला अभ्यर्थियों को गले में लॉकेट पहनने की भी अनुमति नहीं दी गई। प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।