जबलपुर. कोतवाली थानांतर्गत शराब पीने के लिये रुपए न देने पर एक बदमाश ने नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पीडि़त नगर निगम कर्मचारी झाड़ू मौहल्ला उपरैनगंज निवासी 39 वर्षीय मिथलेश मराठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई. मिथलेश ने पुलिस को बताया कि बीती रात लगभग 2-30 बजे वह घर में खाना खा रहे थे.
तभी घर के सामने रहने वाला मुकुन्द मराठा शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा. मिथलेश ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी मुकुंद ने उनके घर के सामने गाली गलौज की.
गालियां देने से मना करने पर आरोपी मुकुंद ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर छोटी चाकू से हमलाकर मिथलेश के बांए पैर की जांघ एवं दाहिने हाथ की उंगली में चोटें पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया. रिपोर्ट पर धारा 296, 118, 119(1), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.