मवाना. शिमला में एक मुस्लिम युवक ने किन्नर के साथ शादी के सात फेरे लिए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। वीडियो में युवक और किन्नर दोनों खुशी-खुशी फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिमला में हिंदू रीति रिवाज के साथ मुस्लिम युवक ने एक थर्ड जेंडर से सात फेरे लिए. बताया जा रहा है कि शादी से पहले मुस्लिम युवक ने थर्ड जेंडर का शादी से पहले लिंग परिवर्तन कराया है. वहीं मुस्लिम युवक को उसके परिजनों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है.
दोनों की शादी की वीडियो भी सामने आई है. थर्ड जेंडर भी मवाना के ही एक गांव का रहने वाला है. स्थानीय निवासियों ने बताया, काफी समय से दोनों रिलेशनशिप में शिमला में ही रह रहे थे. होटल संचालक ने मोटी रकम खर्च कर युवक का लिंग परिवर्तन करा दिया. अब वह महिला है. फिर उन्होंने विवाह करने का फैसला लिया.
विवाह की तारीख भी तय हो गई. कुछ समय पहले दोनों ने शिमला में ही हिन्दू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे ले लिए. इस शादी की जारी वीडियो में दोनों के हाथों में कंगना भी बंधा है. वरमाला व अन्य रस्में निभाई गई. एक वीडियो में विदाई व अन्य रस्मे भी निभाते जा रही हैं. कई दिनों से वीडियो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से प्रसारित हो रही है.
थर्ड जेंडर ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई
वहीं, मवाना में चर्चाओं के बीच थर्ड जेंडर ने इंटरनेट मीडिया पर अपना वीडियो प्रसारित किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवक उसका अच्छा दोस्त है. वहीं, सात फेरे लेती वीडियो के बारे में कहा, वह एक एनजीओ में काम करती है. इसी एनजीओ ने एक फिल्म बनाई है.
इसमें विवाह का शूट उसके दोस्त संग फिल्माया गया है. इसकी एवज में उन्हें अच्छा खासा मेहनताना मिला है. उसने शादी की बात को सिरे से खारिज किया. लोगों से आग्रह किया कि वह उसकी वीडियो पर उल्टे सीधे कमेँट न करें.