नैनपुर,देशबन्धु.नैनपुर रेल जंक्शन स्टेशन को नया स्वरूप देने निरंतर प्लेटफॉर्म से लेकर बुकिंग विंडो आरक्षण केंद्र प्रतीक्षालय लिफ्ट विस्तार किए जाने का काम किया जा रहा है स्टेशन के सामने सुंदर उद्यान का निर्माण किया जा रहा है वाहनों की पार्किंग के लिए सुविधाजनक पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है चार्जर हालत की सड़क को नया स्वरूप देकर बनाया गया है चल रहे निर्माण कार्य को देखने प्रतिदिन लोग जा रहे हैं भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की की सुंदर भारत की कल्पना पूरी करने काम किया जा रहा है रेलवे डी यू आर सी के सदस्य शंकर सायरन पूर्व सदस्य नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण खंडेलवाल स्टेशन कमेटी के सदस्य रामकुमार चौरसिया कन्हैया चावला अंकुर खंडेलवाल अजय नगरिया प्रेम असवानी नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण पंजवानी कन्हैया झरिया अशोक नाहटा श्याम सुंदर दीक्षित मैं स्टेशन प्रबंधक श्री मीणा के साथ चर्चा कर कार्यों की जानकारी ली एवं कार्यों की गुणवत्ता के लिए ध्यान देने की आवश्यकता जताई समिति के सदस्यों ने नैनपुर से मंडला रायपुर सहित अन्य स्थानों की ट्रेन चलाई जाने एवं अन्य कार्यों के लिए स्टेशन मास्टर को संबंधित अधिकारियों रेल मंत्रालय को ज्ञापन सोपा निर्माण कार्यों में गति ले जाने की मांग की गई