जबलपुर,देशबन्धु. अंधमुख बायपास धनवंती नगर चौकी के समीप.रेलवे ट्रैक पर स्वर्गीय नन्हे भाई चौधरी कटंगी रोड करोंदा जिनका निवास है जिनका सब रेलवे ट्रैक पर सर पर चोट लगी हुई थी रेल से नहीं कट पाए थे घर से सुबह 11:00 बजे काम पर निकले थे दमोह नाका स्थित लाइट की दुकान में काम किया करते थे मानसिक तनाव में थे काफी दिनों से यह कहना उनकी पत्नी जानकी बाई चौधरी जी का कहना है शाम को लगभग 4 बजे अंतर्मुख बायपास किस काम से गए कैसे पहुंचे इसका कोई पता नहीं चला उन्होंने आत्महत्या की या किसी ने उन्हें धकेल दिया क्योंकि कुछ महीना पहले शशिकांत राणा द्वारा उन्हें जमीन लेने की सलाह दी और और उन्होंने नंदकिशोर पटेल से जिनकी पत्नी लक्ष्मी पटेल से मिलवाया और उन्हें जमीन की सौदा 32 लाख 77000 में तय की एक एकड़ 15 डेसिमल जिसका बयाना मात्र ₹100 रुपये के स्टांप में 21 लख रुपए बैंक में जाकर स्वयं ट्रांसफर कर लिए शशिकांत राणा द्वारा एवं कहा कि जल्द ही रजिस्ट्री करवा देंगे और बाकी पैसे दे देना स्वर्गीय नन्हें भाई चौधरी बार-बार रजिस्ट्री करने के लिए कहते रहे मगर उन्होंने हीला हवाली की जिसकी मांसिक स्थिति गड़बड़ होने के कारण 3 महीने बाद उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई और 6 महीने हो गए धनवंती नगर चौकी एवं थाना संजीवनी नगर द्वारा कोई भी कार्यवाहीनगर चौकी द्वारा कोई भी रिपोर्ट नहीं तैयार की गई है जिस कारण जानकी बाईं द्वारा विजयनगर थाना मैं भी जानकारी दी गई है मगर कार्रवाई नहीं हुई इस पर एसपी महोदय को भी आज ज्ञापन सोपा