नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के घने जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब DRG और STF की संयुक्त टीम माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
दो महिला नक्सली मारी गईं
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक .315 बोर का हथियार, मेडिकल किट और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है और सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इलाके में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.