नरसिंहपुर. पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगंव, मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व थाना ठेमी की विशेष टीम का गठन किया गया एवं प्रभावी नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा क्षेत्र में प्रभावी घेराबंदी की गई और सूचना के अनुसार बताए गए संदिग्ध स्थान पर निगरानी बढ़ा दी गई, ताकि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया जा सके, परिणाम स्वरूप सांकल नहर के पास आरोपी को अवैध मादक पदार्थ (गांजे) के साथ गिरफ्त में लिया गया।
जिसमें आरोपी प्यारेलाल चौधरी निवासी ग्राम सांकल, थाना ठेमी को गिरफ्तार किया गया। लगभग 1 किलो 82 ग्राम गांजा (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹ 20 हजार अनुमानित) जप्त किया गया। जिसमें धारा 8, 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना ठेमी से निरीक्षक, प्रीति मिश्रा सउनि देवसिंह पाल, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार सेन, कुलदीप सिंह, आरक्षक रंजीत राजपूत, दीपक राय, विजय वासुकी की मुख्य भूमिका रही है।