जबलपुर, देशबन्धु. नरसिंहपुर जिले को गोटेगांव तहसील के मानेगांव पॉवर हाउस में पॉवर ट्रांसफार्मर में ग्राम टिकरी के किसान मुकेश पटेल ने भरी गर्मी में अपने घर के कूलर को निकालकर ट्रांसफार्मर में लगा दिया जिससे ट्रांसफार्मर ओवरहीटिंग के कारण जल न जाए और किसान को फसल के लिए पानी बिना व्यवधान के मिल सके. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि किसान व कृषि के लिए बिजली की क्या अहमियत है.