पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज छिन्दवाडा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 27.09.2025 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना सहित अति. पुलिस अधीक्षक, सभी अनुभागों के एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुये.
उक्त बैठक के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा थानावार अपराधों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरान्त त्योहारों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
• भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों तथा पर्व-उत्सवों के आयोजन स्थलों एवं जुलूस के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए.
• सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं.
• असामाजिक गतिविधियों या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी
सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम का किया गया निरीक्षण :
समीक्षा बैठक के उपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर नगर में संचालित सभी कैमरों के संबंध में जानकारी ली गयी एवं निर्देश दिए गए कि नगर में लगे सभी कैमरों की मदद से अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की घरपकड में इनका उपयोग किया जावे.