नरसिंहपुर. पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “OPERATION EAGLE CLAW” जा रहा है. अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की सप्लाई में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की जा रही है.
इसी क्रम में थाना सुआतला पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना पर ग्राम खापा, खैरवानी के दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप भारी मात्रा में शराब जप्त की गयी एवं महुआ लहान नष्ट किया गया है.
थाना सुआतला की कार्यवाही :
• आरोपी : चेतराम वर्मन निवासी खाप, खैरवानी, थाना सुआतला.
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक बी.एल. त्यागी, सउनि जागेश्वर ठाकुर, प्र.आरक्षक अशोक अहिरबार, आरक्षक कृष्णकांत लखेरा, सैनिक विनोद की सराहनीय भूमिका रही है.