नरसिंहपुर. जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना (भा.पु.से.) द्वारा हाल ही में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किए गए भ्रमण एवं जनसंवाद के दौरान आमजनों द्वारा यह शिकायतें प्राप्त हुईं कि कई स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों (जैसे डीजे आदि) का उपयोग निर्धारित मापदंड से अधिक ध्वनि स्तर पर एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों एवं बुजुर्गों को असुविधा हो रही है।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कुणाल कपूर हेल्दी खाना भी अधिक मात्रा में खाने पर नुकसान पहुंचा सकता है
अभियान के तहत की गई कार्यवाहियाँ :
• ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर संचालकों एवं आमजन को दी गई समझाइश।
• थाना कोतवाली अंतर्गत नियम विरुद्ध ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करने पर कार्यवाही – 10 डीजे व 10 वाहन जप्त।
• मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 208, 194 (ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही।
• संचालकों पर 2000-2000 रूपये का जुर्माना।