उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है, साथ ही सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ की जा रही है।
अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत थाना स्टेशनगंज पुलिस ने एक आरोपी को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
• आरोपी : जिमी उर्फ राकेश परिहार निवासी गल्लामंडी के पास स्टेशनगंज।
• वैधानिक कार्यवाही : धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमाँड पर प्रस्तुत किया गया है।
➡️ कार्यवाही में सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, उप निरीक्षक विजय द्विवेदी, उनि मुकेश विसेन, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजयपांडे, लक्ष्मी नागपुरे, पूरन मेहरा, योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।