नरसिंहपुर. बीते शनिवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा नरसिंहपुर शहर का भ्रमण किया गया, इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया, अनु. अधिकारी पुलिस नरसिंहपुर, मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी, कोतवाली, स्टेशनगंज, थाना प्रभारी यातायात एवं बड़ी संख्या पुलिस बल साथ था.
भ्रमण के मुख्य बिंदु:
• व्यस्त बाज़ार, प्रमुख चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया.
• दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से किया संवाद.
• सड़कों पर यातायात व्यवस्था की स्थिति देखी दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
• सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी गयी समझाइश.
• पुलिसकर्मियों को सतर्क और संवेदनशील रहने के निर्देश.
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक विभिन्न दुर्गा पंडालों में भी पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजकों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, विद्युत प्रबंध और अग्निशमन जैसी तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें.
