पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत महिलाओं और माताओं के बैंक खातों में 10,000 रुपए जमा होंगे. लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने इसकी सराहना की.
लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह योजना बहुत सराहनीय है. एनडीए सरकार लगातार महिलाओं के लिए काम कर रही है. बिहार की महिलाओं और माताओं के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में लोकसभा चुनाव के दौरान 40 प्रतिशत सीट महिलाओं को दी गई थी. पार्टी में हर जगह महिलाओं और बहनों का योगदान सराहनीय रहता है. ये विपक्ष को सीखने की जरूरत है.
भारती ने कहा कि विपक्ष को एनडीए से सीख लेना चाहिए कि कैसे बिहार में महिलाओं और माताओं की भागीदारी बढ़ाई जा सकती है, कैसे उनको रोजगार से जोड़ा जाए और कैसे उनका विकास किया जा सकता है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जंगलराज देखा था. चंपा विश्वास, शिल्पी जैन सहित कई उदाहरण हैं कि किस तरीके से इन लोगों ने मां-बेटियों का अपमान किया. वे फिर वही जंगलराज लाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि ये जंगलराज लाने की योजना बना रहे हैं. जंगलराज आने के बाद मां-बहनों का सम्मान भी नहीं होगा. जनता सब जान चुकी है. अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
भाजपा सांसद और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर सांसद अरुण ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान काफी सीनियर नेता हैं और हमें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में सीटों का बंटवारा सही से होगा और एनडीए मजबूती के साथ जीत हासिल करेगी.
20 साल पुराने वाहन अब नहीं होंगे कबाड़, केंद्र सरकार का नया नियम जारी
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि हम लोग तो सभी 243 सीटों पर लड़ना चाहते हैं, लेकिन गठबंधन में हैं, इसलिए जितनी सीटों पर हम लोगों में समझौता होता है, उतनी सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे. जहां नहीं लड़ेंगे, वहां एनडीए उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे, सीटों का फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से लिया जाएगा.