नई दिल्ली. गुरुग्राम-दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज शनिवार 27 सितम्बर की तड़के बड़ा हादसा हुआ है। झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट डिवाइडर से एक बेकाबू थार गाड़ी जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में थार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में तीन युवती और दो युवक शामिल हैं। थार में कुल छह लोग सवार थे सवार थे। ओवरस्पीड होने के कारण थार अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ।
भोपाल में आईजी इंटेलिजेंस से मोबाइल लूटकांड: 4 फीट गहरे गड्ढे में छिपाया फोन, 2 नाबालिग गिरफ्तार
दिल्ली से जयपुर जाने वाली साइड पर एग्जिट 9 के डिवाइडर से तेज रफ्तार थार जा टकराई। यूपी नंबर की ब्लैक थार में तीन युवक और तीन युवती सवार थीं। इस हादसे में 3 युवती सहित 2 युवकों की मौत हो गई है। एक युवक गम्भीर रूप से घायल हैं.