नई दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नीले रंग का सूटकेस पड़ा मिला. लोगों की नजर पड़ते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. शनिवार सुबह करीब आठ बजे स्टेशन प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीएफ) के पीएस–एनडीआरएस कंट्रोल रूम को गेट नंबर 8 (अजमेरी गेट के पास) पर नीले रंग का सूटकेस पड़ा होने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर, कैट एंबुलेंस आदि टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्टेशन पर चप्पा-चप्पा खंगाला.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बैग में बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर, कैट एंबुलेंस आदि टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्टेशन पर चप्पा-चप्पा खंगाला. स्टेशन पर बम मिलने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), डॉग स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और कैट एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. प्लेटफॉर्म 7–8 को खाली कराकर पूरी तलाशी ली गई, लेकिन किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला.
रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नियत प्रोटोकॉल के तहत जांच में सूटकेस के अंदर कोई विस्फोटक या अन्य खतरनाक आइटम नहीं मिला है. सभी जांच दलों ने जगह-जगह कदम दर कदम सर्च पूरी कर स्टेशन परिचालन पुनः सामान्य कर दिया है.