मुंबई. 122 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़े न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक मामले में बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी, कार्यवाहक उपाध्यक्ष गौरी भानु के खिलाफ अब रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने की तैयारी हो रही है. दोनों पहले ही देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने अप्रैल में दोनों को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था. इसके बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अब इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस के लिए प्रक्रिया शुरू कर रही है, जिसमें लगभग एक महीने का समय लग सकता है.
अब तक की कार्रवाई:
* कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट दो बार जारी किए जा चुके हैं
* आरोपी की 167.85 करोड़ की 21 संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति दी गई
* अब तक 8 लोग गिरफ्तार — जिनमें बैंक के पूर्व जीएम हितेश मेहता और पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोन शामिल हैं
अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, नई व्यवस्था 22 अगस्त से प्रभावी
बचाव में बोले हिरेन भानु
विदेश से दिए एक बयान में हिरेन भानु ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि घोटाले के लिए मुख्य रूप से हितेश मेहता जिम्मेदार हैं. उन्होंने दावा किया कि RBI अधिकारियों के सामने मेहता ने फोन पर अपराध स्वीकार किया था.