टीकमगढ़. देशबन्धु. जिला अस्पताल ओपीडी के पास एक महिला नवजात को छोड़ भाग गई. इस दौरान मासूम के रोने की आवाज सुनकर स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचाई. सीसी टीवी कैमरे की जांच की तो उसमें निजी अस्पताल की डिलीवरी बताई गई है. प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला और तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफ रा तफ री मच गई, जब एक महिला ने प्रसव के बाद अपने नवजात शिशु को ओपीडी के पास छोड़ दिया और भाग गई. ओपीडी के बाहर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर अस्पताल स्टाफ ने नवजात बच्चा मिला. स्टाफ ने तत्काल बच्चे उठाकर भर्ती कराया. बताया गया कि नवजात की मां निजी अस्पताल में आई थी. मामले की सूचना अस्पताल प्र्रबंधन ने पुलिस को दी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच से पकड़े गए लोग
बताया गया कि मंगलवार की शाम 6:38 बजे एक नवजात को कुछ लोगों द्वारा ट्रांमा सेंटर और अीपीडी के पास एक नवजात की आवाज सुनाई दे रही थी. गार्ड के माध्यम से मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई. उसके बाद डॉक्टरों ने नवजात को उपचार के लिए आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.
जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने बारीकी से सीसीटीवी को चैक किया. फुटेजों में बताया गया एक निजी अस्पताल में डिलेवरी हुई थी. उसके बाद उसके परिजन जिला अस्पताल में नवजात को लाए और ओपीडी के पास छोड़ गए. उसके बाद पुलिस चौकी में जानकारी दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम निजी अस्पताल पहुंची, जहां से एक महिला और तीन पुरुषों को गिर$फ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर ली है.
इनका कहना है
मंगलवार की शाम 6:38 बजे नवजात को कुछ लोग अस्पताल मैदान में छोड़ गए थे. तत्काल गार्ड की मद्द से उसे बच्चों वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेजों की मद्द से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की पूछताछ की जा रही है.
डॉ डीएस भदौरिया, एमआरओ, सिविल अस्पताल टीकमगढ़