निवाड़ी. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के आंगन में दफना दिया और दो दिन तक उसी जगह पर खटिया डालकर सोता रहा.यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
2 अक्टूबर की रात रची गई हत्या की साजिश – पुलिस के अनुसार, आरोपी रतिराम राजपूत के उसकी प्रेमिका से लंबे समय से संबंध थे.महिला शादीशुदा थी और वह रतिराम पर शादी का दबाव बना रही थी.रतिराम के लिए यह रिश्ता बोझ बन गया था.इसके बाद उसने अपने दोस्तों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या की साजिश रच डाली.
2 अक्टूबर की रात रतिराम ने महिला को अपने घर बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी.बाद में अपने साथियों की मदद से घर के आंगन में गड्ढा खोदकर शव को वहीं दफना दिया.गड्ढा बंद करने के बाद मिट्टी और गोबर से उसे ढंका गया और ऊपर खटिया रख दी गई.आरोपी ने उसी खटिया पर दो दिन तक सोकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की.
गुमशुदगी से हत्या का खुलासा – जब महिला दो दिन तक घर नहीं लौटी, तो परिजन ने 4 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.शक के आधार पर पुलिस ने रतिराम को हिरासत में लिया.पूछताछ में रतिराम टूट गया और अपराध कबूल कर लिया.पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर में खुदाई कर महिला का शव बरामद किया.
हत्या के बाद आरोपी हुआ फरार – एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि आरोपी को शनिवार को हिरासत में लिया गया था, लेकिन रविवार को वह पुलिस की निगरानी से फरार हो गया.लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
जबलपुर : सिहोरा बैंक डकैती का फरार आरोपी सागर से गिरफ्तार
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप – मृतका की चाची ने आरोप लगाया कि रतिराम और उसके साथियों ने महिला पर ब्लेड से वार किए, गले में करंट लगाया और दफन कर दिया.इसके बाद भी आरोपी दशहरे के दिन गांव में घूमता रहा और लोगों को प्रसाद बांटता रहा, जैसे कुछ हुआ ही नहीं. पुलिस अब आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है और उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.