पाटन देशबन्धु. जिले के पाटन थाने को हाईटेक डिवाइसों से लैस महिंद्रा की 112 वाहन के आवंटन उपरांत न्यू वाहन के पाटन थाना परिसर में पहुंचने पर समस्त स्टॉप की मौजूदगी में थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत ने विधि विधान से 112 वाहन का पूजन अर्चन किया। ज्ञात हो कि शहर एवं देहात थाना क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की तत्काल सहायता के लिए अब हंड्रेड डायल को अलविदा कर इनकी जगह सरकार ने महिंद्रा कंपनी का वाहन डायल 112 सड़क पर उतार दिया है।
यह वाहन अपने स्मार्ट फीचर्स के लिए शहर एवं देहात थाना क्षेत्रों की सड़कों पर दौड़ेगा। आईजी प्रमोद वर्मा और पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को पुलिस लाइन से रवाना किया गया। इन गाड़ियों में लोगों की त्वरित मदद करने के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। थाना परिसर पाटन में पूजन के दौरान एसआई जितेंद्र दुबे,आकाश दीप साहू सहित थाना स्टॉप प्रमुख रूप से उपस्थित रहा।
इनका कहना
जब इस संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पाटन थाने में 112 न्यू महिंद्रा वाहन के आगमन पर थाना स्टॉप की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलते हैं उक्त वाहन पीड़ितों की सेवा में थाना क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ेगा।
गोपेन्द्र सिंह राजपूत,थाना प्रभारी पाटन