जबलपुर,देशबन्धु. एनएसयूआई के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रभारी अचलनाथ ने विश्वविद्यालय पर विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम पर गड़बड़ी के आरोप लगाया मामला श्याम सुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा का है जहां पर लगभग डेढ़ सौ से 200 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने B.A प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष के एग्जाम देने पर उनको सप्लीमेंट्री आई थी जिसका एग्जाम उन्होंने दोबारा दिया हाल ही में उसका परीक्षा परिणाम आया जिसमें उन सभी छात्रों को पुन: 1,2,3 मार्क्स से सप्लीमेंट्री दे दिया गया और जो छात्र परीक्षा में प्रेजेंट थे उनको एब्सेंट कर दिया गया साथ ही कई बच्चों के जो पिछला रिजल्ट था वही सेम रिजल्ट दे दिया गया कई बच्चों के सिर्फ एक नंबर दिए गये इन तमाम बातों को लेकर आज एनएसयूआई प्रभारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अचलनाथ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर कुलपति के नाम इस चेतावनी के साथ ज्ञापन सोपा अगर एक हफ्ते के भीतर परीक्षा परिणाम पर सुधार नही किया गया तो हज़ारो छात्रों के साथ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी॥ कार्यक्रम में उपस्थित अचलनाथ,जय,जोहान,सुधीर,अभिषेक,चंद्रशेखर,कृती,शिखा,तनु,एकता,सन्जना,उपासना,प्रियांशु,बाबू,अंशुल,विशाल,अभिषेक,प्रिंस,राहुल,बब्ला आदि छात्र उपस्तिथ थे॥