रीवा देशबन्धु. गांधी मेमोरियल अस्पताल से संबंध रीवा के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय संस्कृति कन्या छात्रावास की एक छात्रा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी अस्पताल अधीक्षक सहित किसी को नहीं हो पाई. लड़की के पिता के पूछने पर छात्रावास अधीक्षक ने लड़की के कैरेक्टर पर ही सवाल उठा दिया. छात्रा की आत्महत्या से बेखबर छात्रावास अधीक्षक ने युवती के पिता से उल्टे बदतमीजी की. बेटी के बारे में पूछने पर अधीक्षक ने कह दिया था दोबारा लड़की हॉस्टल में आएगी, तो मैं उसको नहीं रखूंगी। लड़की ने पिता को बताया था कि होली में मैडम छुट्टी नहीं दे रही है, इसलिए नहीं आ पाऊंगी. लड़की के पिता ने बताया कि वह सिवनी जिले के बरघाट की रहने वाले हैं. यहां रहकर उनकी बेटी पढ़ाई कर रही थी. होली से पहले बेटी से जब पिता ने पूछा था कि घर आओगी, तब उसने कहा था मैडम छुट्टी नहीं दे रही है. इसलिए नहीं आ पाऊंगी. इसके बाद लड़की के पिता ने लड़की के तमाम दोस्तों को फोन लगाया, लेकिन उनको अपनी लड़की के बारे में कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिली.उसके बाद रीवा के पुलिस थाने से उनके पास जब फोन आया और उनको बताया गया कि आपकी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आप आ जाओ।