चित्रकूट, देशबन्धु। नगर पंचायत चित्रकूट मध्य प्रदेश के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते रामघाट में खोदी गई नदी की दर्जनों ट्राली मिट्टी फिर से नदी में समा गई। अभी भी सैकड़ों ट्राली सिल्ट घाट में पड़ी है लेकिन अधिकारी बाढ़ का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी मिट्टी फिर से नदी के हवाले हो जाय और सफाई के नाम पर मोटी रकम फर्जी तरीके से गमन की जा सके।
इंडिगो फ्लाइट में उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि एक महीने पहले बिजावर मंदिर के सामने पिछले कई वर्षों से पड़ी नदी की सिल्ट की खुदाई हुई थी। कई सैकड़ा ट्राली मिट्टी खोदकर घाट की सीढिय़ों में डाल दी गई थी। पिछले दिनों नदी में आई बाढ़ में दर्जनों ट्राली मिट्टी बहकर नदी में फिर पहुंच गई। इसके बाद भी मध्य प्रदेश के नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी नहीं चेत रहे। जिम्मेदार चाहते हैं एक बार फिर बाढ़ आ जाय और पूरी मिट्टी बहकर नदी मे चली जाय।