नरसिंहपुर. पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “OPERATION EAGLE CLAW” जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं अनु.
अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर मनोज गुप्ता के नेतृत्व थाना कोतवाली की विशेष टीम का गठन किया गया एवं प्रभावी घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु खैरीनाका मे घेराबंदी की गयी।
इस दौरान मुखबिर से बतायी हुलिया के एक व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया किंतु पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस द्वारा उनका पीछा कर गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की गयी।
जिसमें आरोपी असलम खान, निवासी पिपरिया लिंगा के पास से 1.5 किलो गांजा (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15000 अनुमानित) मादक पदार्थ जप्त किया।आरोपी के विरुद्ध धारा 8, 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी गौरव चांटे के अलावा अन्य पुलिस कर्मी की मुख्य भूमिका रही।