जबलपुर. मेटा क्वाईन में रूपये इन्वेस्ट कराने के नाम पर ड़ेढ लाख रूपए लेकर हड़पते हुये धोखाधडी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गोविंद पटेल उम्र 63 वर्ष निवासी एम-2 स्नेह नगर लेबर चौक श्री मार्बल के सामने थाना मदन महल ने लिखित शिकायत कि उसके गांव के पास कमती गोटेगांव निवासी रामप्रसाद लोधी पिता गनेश प्रसाद लोधी उम्र 34 वर्ष उसके घर पर किराए का मकान देखने के लिए आया था और बताने लगा की मेटा फोर्स यूनाईट पर्स के डिजिटल फोर्स क्वाईन में काम करता है।
इसके बाद से ही राम प्रसाद उसके घर आने जाने लगा और बताया की मेटा फोर्स क्वाईन की कीमत 2.5 डाई 230 रूपये के बराबर है। और इसकी कीमत बढ़ती जा रही है।
रामप्रसाद लोधी उससे बोला की इसमे कुछ पैसा इन्वेस्ट कर दो इसकी कीमत लाखो मे हो जाएगी। जिससे आपको काफी मुनाफा हो जाएगा, उसके व्दारा रामप्रसाद लोधी को 600-625 के फोर्स क्वाइन खरीदने के लिए कुल 1 लाख 50 रूपये दिए इसके बाद बहानेबाजी कर आना कानी करने लगा।
उसे एहसास हुआ कि रामप्रसाद लोधी ने मेटा फोर्स क्वाईन दिलाने के नाम पर उसके साथ 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी किया है।